कांग्रेस नेता अखिलेश प्रसाद सिंह ने पार्टी संगठन में किए गए फेरबदल का बचाव किया। साथ ही उन्होंने उन दावों को भी खारिज किया कि गुलाम नबी आजाद को पार्टी नेतृत्व पर सवाल उठाने के चलते महासचिव पद से हटाया गया।
राज्यसभा सांसद ने कहा कि उच्च सदन में विपक्ष के नेता आजाद पार्टी में बहुत ही सम्मानित नेता हैं और इसका सुबूत उनका कांग्रेस कार्यकारिणी में बने रहना है।
उन्होंने कहा कि आजाद साहब कांग्रेस के बड़े और सम्मानित नेता हैं और पूरी पार्टी उनका बहुत सम्मान करती है। उन्हें यह जानकारी है कि उन्होंने खुद हरियाणा के प्रभारी पद से हटने की इच्छा जताई थी।