प्रधानमंत्री के गुरुग्राम आगमन की सभी प्रशासनिक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। इसके लिए द्वारका एक्सप्रेसवे के साथ लगते सेक्टर-84 के मैदान में उद्घाटन समारोह का भव्य आयोजन किया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को द्वारका एक्सप्रेसवे की लोगों को सौगात देंगे। प्रधानमंत्री के गुरुग्राम आगमन की सभी प्रशासनिक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। इसके लिए द्वारका एक्सप्रेसवे के साथ लगते सेक्टर-84 के मैदान में उद्घाटन समारोह का भव्य आयोजन किया जाएगा।
उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए गुरु द्रोण की धरा गुरुग्राम पूरी तरह से तैयार है। उद्घाटन समारोह से पहले प्रधानमंत्री बसई रोड पर रोड शो कर क्षेत्र की जनता का अभिवादन स्वीकार करेंगे। इस कार्यक्रम में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय एवं मुख्यमंत्री आदि मौजूद रहेंगे।
द्वारका एक्सप्रेसवे के हरियाणा कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर, केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह, उप मुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला, प्रदेश प्रभारी बिप्लव कुमार देव, नायब सैनी, मंत्री मूलचंद शर्मा, मंत्री डाॅ. बनवारी लाल, मंत्री ओमप्रकाश यादव, सांसद अरविंद शर्मा अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal