टेलीविजन अभिनेत्री देबिना बनर्जी का कहना है कि एक बार उनके पति बॉलीवुड में अपना मुकाम हासिल कर लें तो फिर वह भी फिल्मों में हाथ आजमाने की कोशिश करेंगी।
गोरखपुर में बच्चों की मौत को बताया ‘कत्ल’, योगी से मांगा इस्तीफा
यह पूछे जाने पर कि क्या वह अपने पति की तरह फिल्मों में काम करना चाहेंगी? इस पर देबिना ने आईएएनएस से कहा, “यह करियर के साथ प्रयोग है। इसके लिए कड़ी मेहनत चाहिए, इसलिए मुझे लगता है कि अगर हम दोनों ने प्रयोग शुरू कर दिए तो मुश्किल होगा।”
देबिना ने कहा कि दो में से एक को टेलीविजन में काम करते रहना चाहिए। साल 2008 में टेलीविजन पर ‘रामायण’ में सीता के रूप में नजर आ चुकीं अभिनेत्री ने कहा, “एक बार वह बॉलीवुड में मुकाम हासिल कर लें तो मैं भी प्रयोग कर सकती हूं।” देबिना वर्तमान में एंडटीवी पर ‘कॉमेडी दंगल’ में नजर आ रही हैं।