गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने 7 से 15 अक्तूबर तक राज्य में मनाए जा रहे विकास सप्ताह के अंतर्गत मंगलवार को अहमदाबाद में आयोजित विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी (अब प्रधानमंत्री) ने 7 अक्तूबर 2001 को गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभाल कर विकास की राजनीति का नया अध्याय शुरू किया था। सीएम ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में राज्य की विकास यात्रा 25वें वर्ष में पहुंच गई है। हमें पीएम की विजनरी लीडरशिप में अब स्वतंत्रता की शताब्दी और विकसित भारत@2047 की ओर कूच जारी रखना है।
उन्होंने कार्यक्रम के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री के रूप में मोदी ने जीएसटी में परिवर्तनकारी सुधारों ने देश के आम आदमी को बड़ा फायदा पहुंचाया है। इतना ही नहीं उन्होंने ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के मंत्र से जन-जन को विकास में जोड़ा है। इसके प्रति आभार व्यक्त करने के लिए सीएम भूपेंद्र पटेल और राज्य मंत्रिमंडल के सदस्यों, समाज के विभिन्न वर्गों, गुजरात की सहकारी संस्थाओं, बैंकों, दूध मंडलियों सहित सहकारी संगठनों आदि द्वारा ‘आत्मनिर्भर भारत, जन आभार’ अंतर्गत प्रधानमंत्री को 1 करोड़ 11 लाख 75 हजार पोस्टकार्ड लिखे गए हैं।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि पीएम मोदी के दिशादर्शन में गुजरात के वर्ल्ड क्लास डेवलपमेंट के लिए अथक प्रयास हमें नई दिशा देते रहें; इस उद्देश्य से हर वर्ष विकास सप्ताह मनाया जाता है। उन्होंने विशेष रूप से उल्लेख किया कि इस वर्ष विकास सप्ताह के साथ अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष का भी सुयोग हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए आत्मनिर्भर भारत तथा हर घर स्वदेशी मंत्र को साकार करने के लिए विकास सप्ताह अंतर्गत इस वर्ष भी हमें स्वदेशी तथा वोकल फॉर लोकल को अधिक से अधिक प्रोत्साहन देना है।
सीएम ने आगे कहा कि गरीब, युवा, अन्नदाता एवं नारीशक्ति यानी ‘ज्ञान’ के चार मुख्य स्तंभ सहित समाज की व्यापक सहभागीदारी से इस विकास सप्ताह को हमने विकास की नई दिशा देने की मंशा रखी है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति के लिए पूज्य बापू तथा सरदार साहब की अगुवाई में स्वदेशी अभियान को वेगवान बनाया गया था। अब प्रधानमंत्री के दिशादर्शन में समृद्ध भारत के लिए वोकल फॉर लोकल तथा लोकल फॉर ग्लोबल की ओर हमें जाना है। इसके लिए हमारे देश के युवाओं तथा कारीगरों के पसीने से बनी स्वदेशी वस्तुओं को प्रोत्साहन देकर व स्थानीय उत्पादन की गुणवत्ता पर विशेष बल देकर हम आत्मनिर्भर व विकसित भारत बनाएंगे।
इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री श्री ऋषिकेश पटेल ने कहा कि देश को स्वतंत्रता दिलाने के लिए कम ढांचागत सुविधाओं के बीच महात्मा गांधी ने स्वदेशी अभियान शुरू किया था, वहीं आज विकसित राष्ट्र बनाने की ओर गतिशील हो रहे भारत को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने स्वदेशी का मंत्र दिया है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह मंत्र देश के व्यापार घाटे को कम कर देश को आर्थिक समृद्धि दिलाने का राजमार्ग बनेगा।
उन्होंने आगे कहा कि देश को गुलामी की मानसिकता से बाहर लाने के लिए प्रधानमंत्री ने अनेक नूतन पहलें सुझाई हैं। उन्होंने जोड़ा कि आज से 24 वर्ष पहले शुरू हुई विकास यात्रा के फलस्वरूप आज हम यह विकास सप्ताह मना रहे हैं; जिसमें राज्य के किसान, पशुपालक, युवा; सभी जुड़े हैं। प्रधानमंत्री को संबोधित कर लिखा गया प्रत्येक पोस्टकार्ड केवल पत्र नहीं, बल्कि प्रत्येक गुजराती के हृदय की बात है। ऐसे में उन्होंने सभी से आज के इस अवसर को मंजिल नहीं, बल्कि केवल पड़ाव मानकर विकसित गुजरात से विकसित भारत के निर्माण के लिए स्वदेशी अपना कर योगदान देने की अपील की।