एक हफ्ते के दौरे पर भारत आए कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो आज परिवार के संग गुजरात में है। पत्नी सोफी ग्रेगरिए और तीनों बच्चों के साथ वो गुजरात के साबरमती आश्रम पहुंचे। आश्रम पहुंचकर ट्रूडो ने महात्मा गांधी से जुड़ी चीजों पर खासा रूचि दिखाई। कनाडाई प्रधानमंत्री की पत्नी सोफी ग्रेगरिए ने यहां चरखा भी चलाया।
इसके बाद वह अक्षरधाम के मंदिर भी दर्शन के लिए पहुंचे। पूरा परिवार भारतीय रंग में रंगा नजर आया। कनाडा के प्रधानमंत्री ने कुर्ता पयजामा और उनकी पत्नी सोफी सलवार सूट में दिखाई दीं। प्रधानमंत्री संग उनके बच्चों ने भी इंडियन ट्रेडिशन की ड्रेस पहनी है।
इससे पहले कनाडाई प्रधानमंत्री परिवार संग ताजमहल का दीदार करने पहुंचे थे। उन्होंने करीब 2 घंटे तक ताजमहल का भ्रमण किया था।
देखे विडियो:-
#WATCH: Canadian PM #JustinTrudeau along with his wife Sophie and children Xavier, Hadrien & Ella-Grace at Sabarmati Ashram in Ahmedabad. pic.twitter.com/fAAK03R4k7
— ANI (@ANI) February 19, 2018
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal