गुजरात में दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार से गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर होंगे। वह अहमदाबाद, गांधीनगर और मेहसाणा में लगभग छह हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। वह अहमदाबाद में एक रोड शो भी करेंगे। इसके बाद जनसभा को संबोधित करेंगे।

राज्य सरकार के प्रवक्ता ऋषिकेश पटेल ने बताया कि अहमदाबाद में पीएम मोदी 916 करोड़ रुपये की परियोजना का उद्घाटन, जबकि 2209 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। उत्तर गुजरात बिजली बोर्ड की 608 करोड़ रुपये की लागत से बिजली वितरण प्रणाली और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत झुग्गी बस्तियों का विकास किया जाएगा।

1624 करोड़ रुपये की लागत से छह लेन वाला सरदार पटेल रिंग रोड प्रोजेक्ट भी शुरू किया जाएगा। वह गांधीनगर में 555 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। बिजली वितरण परियोजना और पेथापुर व रंधेजा में जल आपूर्ति लाइनों का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही राज्य स्तरीय डेटा स्टोरेज सेंटर और स्टार्म वाटर इंफ्रास्ट्रक्चर की आधारशिला भी रखी जाएगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com