गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने सोमवार को कहा कि भाजपा का घोषणा पत्र 2047 तक विकसित भारत के सपने को पूरा करने का एक रोडमैप है। इस दौरान उन्होंने कहा कि गुजरात की जनता भाजपा को सभी 26 सीटें जीतने में मदद करेगी। एक प्रेस कांफ्रेंस में सीएम पटेल ने भाजपा के संकल्प पत्र को लेकर कहा कि भाजपा जो कहती है उसे करने की नीति पर चलती है।
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने सोमवार को कहा कि भाजपा का घोषणा पत्र 2047 तक विकसित भारत के सपने को पूरा करने का एक रोडमैप है। इस दौरान उन्होंने कहा कि गुजरात की जनता भाजपा को सभी 26 सीटें जीतने में मदद करेगी।
एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए सीएम पटेल ने भाजपा के संकल्प पत्र को लेकर कहा कि भाजपा जो कहती है उसे करने की नीति पर चलती है। हम कोई खोखले वादे नहीं बल्कि विकास के ठोस काम करते हैं।
गुजरात की जनता ने ढाई दशकों से भाजपा पर भरोसा जताया
उन्होंने कहा कि गुजरात के 6.5 करोड़ लोगों ने पिछले ढाई दशकों से भाजपा पर अपना भरोसा जताया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी ने उन्हें दिखाया है कि विकास और जन कल्याण के जरिए अपने सपनों को कैसे साकार किया जाए।
पीएम मोदी को देश के लोगों का आशीर्वाद मिल रहा- पटेल
सीएम पटेल ने कहा, “पीएम मोदी को लगातार गुजरात और देश के लोगों का आशीर्वाद मिल रहा है। पीएम मोदी ने जो सुशासन की नींव रखी है उसकी वजह से गुजरात की जनता ने भाजपा को राज्य की सभी 26 लोकसभा सीटों जीतने में मदद की है। लोग एक बार फिर से मोदी की विकास की राजनीति में विश्वास जताकर भाजपा को सभी 26 सीटें जीतने में मदद करेंगे।”
पीएम ने विकसित भारत के दृष्टिकोण को देश के सामने रखा
पीएम मोदी ने रविवार को भाजपा का घोषणापत्र को जारी करते हुए विकसित भारत के लिए अपने दृष्टिकोण को देश के सामने रखा और लोगों से अगले 1,000 सालों के लिए भारत के ‘भाग्य’ को आकार देने के लिए भाजपा को जनादेश देने का आह्वान किया।
घोषणा पत्र में मध्यम वर्ग का विशेष ध्यान
वहीं, भाजपा ने घोषणा पत्र में मध्यम वर्ग का विशेष ध्यान रखा है। उनके जीवन को सुगम बनाने को लेकर कई बड़े ऐलान भी किए। इसमें जनता को सस्ता घर, गैस पाइपलाइन व आसान परिवहन सुविधाएं मुहैया कराने जैसी अहम घोषणा शामिल हैं।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
