गुजरात की ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल: 85 IPS और 31 SPS अधिकारियों का हुआ तबादला

गुजरात सरकार ने आने वाले महीनों में फेस्टिव सीजन और फिर उसके बाद कई बड़े शहरों में होने वाले नगर निगमों के चुनाव को लेकर तैयारी तेज कर दी है। इसके तहत भूपेंद्र पटेल सरकार ने एक साथ ही 85 आईपीएस और 31 एसपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। साथ ही 25 जिलों के एसपी बदले गए हैं।

गुजरात सरकार ने सोमवार रात पुलिस महकमे में बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया है। राज्य सरकार ने कुल 85 आईपीएस और 31 राज्य पुलिस सेवा (एसपीएस) अधिकारियों के तबादले कर दिए। इस फेरबदल में राज्य के 33 में से 25 जिलों के पुलिस अधीक्षक (एसपी) भी शामिल है। इसके तहत 1991 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी मनोज अग्रवाल जो वर्तमान में नागरिक सुरक्षा और होमगार्ड्स के महानिदेशक के पद पर हैं उनको अब डीजीपी, सीआईडी (क्राइम और रेलवे) गांधीनगर बनाया गया है। बता दें कि सीएम भूपेंद्र पटेल के द्वारा ये बड़ा प्रशासनिक बदलाव आने वाले फेस्टिव सीजन को लेकर किया गया है।

करणराज सूरत के बने आर्थिक शाखा के डीसीपी
वलसाड के एसपी करणराज वाघेला को सूरत शहर में आर्थिक शाखा के नए डीसीपी के तौर पर नियुक्त किया गया है। मोरबी के एसपी राहुल त्रिपाठी अब अहमदाबाद शहर की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) के डीसीपी होंगे। वहीं, राजकोट के एसपी हिमकर सिंह को अहमदाबाद की आर्थिक शाखा का डीसीपी बनाया गया है। वडोदरा के एसपी रोहन आनंद को सीआईडी क्राइम की एंटी-इकोनॉमिक ऑफेंस विंग का एसपी बनाया गया है। उनकी जगह हिमांशु वर्मा अब वडोदरा सिटी क्राइम ब्रांच के डीसीपी होंगे।

इसके साथ ही डांग जिले के एसपी यशपाल जगनिया को वेस्टर्न रेलवे, अहमदाबाद का एसपी नियुक्त किया गया है। भरूच के एसपी एमजे चावड़ा अब गांधीनगर में स्टेट मॉनिटरिंग सेल के एसपी होंगे। उनकी जगह बनासकांठा के एसपी अक्षयराज भरूच के नए एसपी बनाए गए हैं। वहीं इसके अलावा अक्षयराज की जगह नर्मदा जिले के एसपी प्रशांत सुम्बे को बनासकांठा भेजा गया है।

सूरत के जोन-सात के डीसीपी बनीं शेफाली बर्वाल
अर्वली की एसपी शेफाली बर्वाल को सूरत शहर के जोन-7 की डीसीपी नियुक्त किया गया है। जामनगर के एसपी प्रेमसुख डेलू अब सुरेंद्रनगर के नए एसपी होंगे। इसके साथ ही देवभूमि द्वारका के एसपी नितेश पांडे अब भावनगर के SP बनाए गए हैं, जबकि नवसारी के एसपी सुशील अग्रवाल अब वडोदरा जिले की कमान संभालेंगे।

कई जिलों में भी बदले गए एसपी
वहीं खेड़ा, साबरकांठा, पंचमहल, महिसागर, तापी, गिर सोमनाथ, दाहोद और बोटाद जिलों के एसपी भी बदले गए हैं। इसके साथ ही कम से कम 10 आईपीएस अधिकारियों को, जिनमें मेहसाणा, सूरत और सुरेंद्रनगर के डीआईजी भी शामिल हैं, फिलहाल किसी भी पद पर नियुक्त नहीं किया गया है। उन्हें अगले आदेश तक पोस्टिंग की प्रतीक्षा में रखा गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com