सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर कृतज्ञ राष्ट्र उन्हें नमन कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की एकता, अखंडता एवं संकल्प शक्ति को समर्पित कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए गुजरात पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी आज केवड़िया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद देशवासियों को संबोधित भी करेंगे। गौरतलब है कि सरदार पटेल की जयंती यानी 31 अक्तूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है। इस मौके पर देश के कई हिस्सों में अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन कर राष्ट्र निर्माण में लौह पुरुष के योगदान का स्मरण किया जाता है।
लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के परिवार से मुलाकात
इससे पहले बृस्पतिवार को गुजरात में एकता नगर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केवड़िया में लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के परिवार से मुलाकात की। उन्होंने सोशल मीडिया पर मुलाकात की तस्वीरें भी साझा कीं। पीएम मोदी ने लिखा, केवडिया में सरदार पटेल के परिवार से मिला। उनसे बात करके और हमारे देश के लिए सरदार पटेल के बहुत बड़े योगदान को याद करके बहुत अच्छा लगा।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
