साल 2018 में अगस्त के महीने में लॉन्च होने वाला पोको फोन इस साल का सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन है. ये पहला स्मार्टफोन था जो शाओमी के पोको सब-ब्रैंड के अंदर लॉन्च हुआ. पोको एफ 1 जब लॉन्च हुआ तो इस फोन ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया. फोन जब लॉन्च हुआ था तो कंपनी कम कीमत में यूजर्स को काफी कुछ दे रही थी जिससे पोको फोन सीधा वनप्लस को चैलेंज दे रहा था. लेकिन इस फोन की सबसे खास बात थी इसका कम कीमत पर बेहतरीन फीचर्स देना जो आपको 30 हजार रुपये के स्मार्टफोन में मिलेगा.
हालांकि शाओमी यहीं नहीं रुका अब कंपनी पोको एफ2 भी लॉन्च कर सकती है. जी हां इसका खुलासा गीकबेंच पर हुआ है.
फोन के अगर स्पेक्स की बात करें तो फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 SoC दिया जा सकता है. फिलहाल वाला पोको एफ1 एक ही तरह के चिपसेट के साथ आता है. दूसरे स्पेक्स की अगर बात करें तो पोको एफ 2 में 6 जीबी रैम दिया जा सकता है जो एंट्री लेवल वेरिएंट होगा. फोन में एंड्रॉयड पाई दिया जाएगा जो MIUI के साथ आएगा.