गिलोय की बेलें बनी ‘VIP’, सुरक्षा में तैनात किए ‘दरबान’, कोरोना काल में अचानक से बढ़ी पूछपरख

गिलोय Giloy (Tinospora Cordifolia) के एंटी-ऑक्सीडेंट और रोग प्रतिरोधी होने के कारण कोरोना काल में इसकी मांग तेजी से बढ़ी है। मांग भी ऐसी कि लोग दूसरों के घरों से चोरी छिपे गिलोय तोड़कर ले जा रहे हैं। बिलासपुर में गिलोय की लगातार चोरी से परेशान लोगों ने सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगा दिए हैं। साथ ही सूचना भी लिख रहे हैं कि बिना अनुमति के गिलोय न तोड़ें। जूना बिलासपुर निवासी सुनीता सिंह ने बताया कि सुबह वॉक के लिए निकलने वाले गिलोय तोड़ लेते हैं। लगातार गिलोय की चोरी से परेशान होकर उन्होंने सीसीटीवी कैमरा लगवाया है।

बड़ी संख्‍या में गि‍लोय तोड़ने पहुंच रहे लोग

सरकंडा निवासी विकास मिश्रा का कहना है कि सुबह से ही बड़ी संख्या में गिलोय के लिए लोग पहुंने लगते हैं। चुपचाप तोड़कर ले जाते हैं। इससे कई बेल सूख जाती हैं। उसके औषधीय गुण को देखते हुए बार-बार लगाना पड़ता है। अब तो शहर में गिलोय का पौधा भी आसानी से नहीं मिल रहा है। इससे वे सुबह से उसकी सुरक्षा के लिए खड़े हो जाते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com