देश के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) दीपक मिश्रा ने मंगलवार (16 जनवरी) को सुप्रीम कोर्ट के उन चार सीनियर जजों से मुलाकात की जिन्होंने सीजेआई पर जनहित याचिकाओं सहित कई मामलों से जुड़े केस को गलत तरीके से आबंटित करने का आरोप लगाया था. सुप्रीम कोर्ट से सूत्रों ने कहा कि सीजेआई दीपक मिश्रा ने कामकाज शुरू होने से पहले करीब 15 मिनट तक सुप्रीम कोर्ट के चार वरिष्ठ जजों… न्यायमूर्ति रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति कुरियन जोसेफ, न्यायमूर्ति कुरियन जोसेफ, न्यायमूर्ति जे. चेलमेश्वर, न्यायमूर्ति मदन बी लोकुर… से मुलाकात की.
उल्लेखनीय है कि न्यायालय के चार वरिष्ठतम न्यायाधीशों ने एक अप्रत्याशित कदम उठाते हुए शुक्रवार (12 जनवरी) को एक संवाददाता सम्मेलन किया और कहा कि शीर्ष अदालत में हालात ‘सही नहीं हैं’ और कई ऐसी बातें हैं जो ‘अपेक्षा से कहीं कम’ थीं. प्रधान न्यायाधीश के बाद दूसरे वरिष्ठतम न्यायाधीश जे चेलमेश्वर ने कहा, ‘… कभी उच्चतम न्यायालय का प्रशासन सही नहीं होता है और पिछले कुछ महीनों में ऐसी कई चीजें हुई हैं जो अपेक्षा से कहीं कम थीं.’