सबसे ज्यादा गिरावट रियल्टी और बैंकिंग सेक्टर में
इंडेक्स की बात करें तो सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा गिरावट रियल्टी और बैंकिंग सेक्टर में देखने को मिल रही है। बैंक (1.09 फीसदी), ऑटो (0.47 फीसदी), फाइनेंशियल सर्विस (1.29 फीसदी), एफएमसीजी (0.79 फीसदी), आईटी (0.12 फीसदी), मेटल (0.45 फीसदी), फार्मा (0.24 फीसदी), पीएसयू बैंक (0.88 फीसदी) और प्राइवेट बैंक (1.33 फीसदी) की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं, मिडकैप (0.70 फीसदी) और स्मॉलकैप (0.72 फीसदी) की कमजोरी देखने को मिल रही है।
एचडीएफसी और कोटक बैंक टॉप लूजर्स
दिग्गज शेयर्स की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 39 लाल निशान में और 12 तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी आईशर मोटर्स (1.25 फीसदी), टाटा पावर (1.10 फीसदी), इंफ्राटेल (1.06 फीसदी), ओएनजीसी (0.98 फीसदी) और एचसीएलटेक (0.57 फीसदी) के शेयर्स में हुई है। वहीं, गिरावट डॉ रेड्डी (1.76 फीसदी), आइडिया (1.58 फीसदी), एचडीएफसी (1.50 फीसदी), इंडसइंडबैंक (1.45 फीसदी) और कोटक बैंक (1.43 फीसदी) के शेयर्स में हुई है।
रुपया हुआ मजबूत
शुक्रवार के कारोबारी सत्र में एक डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 6 पैसे मजबूत होकर 68.28 के स्तर पर खुला है। जबकि, गुरुवार को रुपए की शुरुआत में 10 पैसे की कमजोरी दर्ज की गई थी।
– See more at: http://naidunia.jagran.com/business/stock-market-share-market-opens-red-in-early-trading-860949#sthash.ZqOLmh9E.dpuf
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal