मंगलवार के कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स गिरावट के साथ खुला और 80 अंक फिसलकर 34930 के स्तर पर कारोबार करता दिखा वहीं निफ्टी 28 अंकों की कमजोरी के साथ 10600 के स्तर पर नजर आया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स में 0.16 फीसद की बढ़त और स्मॉलकैप में 0.52 फीसद की गिरावट देखने को मिल रही है।
वैश्विक बाजार का हाल
अंतरराष्ट्रीय बाजार में मिले जुले संकेत देखने को मिल रहे हैं। जापान का निक्केई 0.10 फीसद की बढ़त के साथ 22497 के स्तर पर, शांघाई 0.18 फीसद की बढ़त के साथ 3096 के स्तर पर, हैंगसैंग 0.01 फीसद की बढ़त के साथ 31002 के स्तर पर और तायवान का कोस्पी 0.16 फीसद की गिरावट के साथ 2443 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो ऑटो, मेटल और पीएसयू शेयर्स गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा बिकवाली पीएसयू शेयर्स में देखने को मिल रही है। बैंक (0.02 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.01 फीसद), एफएमसीजी (0.08 फीसद), आईटी (0.22 फीसद), फार्मा (0.25 फीसद) और रियल्टी (0.02 फीसद) की बढ़त देखने को मिल रही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal