भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी है। सोमवार 151 अंक गिरकर बंद हुआ शेयर बाजार मंगलवार को भी लाल निशान पर कुला। सुबह सेंसेक्स 40 अंकों की कमजोरी के साथ 36,469 पर और निफ्टी 12 अंकों की गिरावट के साथ 10,874 पर कारोबार कर रहा था।
इस वक्त निफ्टी 50 में शुमार 50 शेयर्स में से 30 हरे और 20 लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी का मिडकैप 0.31 फीसद और स्मॉलकैप 0.16 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। गौरतलब है कि सोमवार को सेंसेक्स 151 अंकों की गिरावट के साथ 36,395 पर और निफ्टी 54 अंकों की गिरावट के साथ 10,888 पर कारोबार कर बंद हुआ था।
सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल: दिन के करीब साढ़े 9 बजे निफ्टी ऑटो 0.18 फीसद की तेजी, निफ्टी फाइनेंस सर्विस 0.21 फीसद की तेजी, निफ्टी एफएमसीजी 0.14 फीसद की गिरावट, निफ्टी आईटी 0.85 फीसद की गिरावट, निफ्टी मेटल 0.55 फीसद की तेजी, निफ्टी फार्मा 0.52 फीसद की तेजी और निफ्टी रियालिटी 0.33 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।
वैश्विक बाजारों का हाल: मंगलवार को सभी प्रमुख एशियाई बाजारों ने अच्छी शुरुआत की है। दिन के करीब 9 बजे जापान का निक्केई 2.03 फीसद की तेजी के साथ 20745 पर, चीन का शांघाई 0.61 फीसद की तेजी के साथ 2670 पर, हैंगसेंग 0.17 फीसद की तेजी के साथ 28191 पर और ताइवान का कॉस्पी 0.47 फीसद की तेजी के साथ 2190 पर कारोबार कर रहा है। वहीं अगर अमेरिका के बाजार की बात करें तो बीते दिन डाओ जोंस 0.21 फीसद की गिरावट के साथ 25053 पर, स्टैंडर्ड एंड पुअर्स 0.07 फीसद की तेजी के साथ 2709 पर और नैस्डैक 0.13 फीसद की तेजी के साथ 7307 पर कारोबार कर बंद हुआ था।