स्वास्थ्य योजना आयुष्मान भारत को लेकर केंद्र सरकार से निर्देश जारी होने के बाद आगे की कवायद की जाएगी। गाजियाबाद जिले में करीब एक लाख आवेदन लंबित हैं जबकि कई लोग आवेदन करने के लिए प्रतिदिन सरकारी अस्पतालों में आ भी रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि नए लाभार्थियों को लेकर जल्द ही सरकार कोई निर्णय ले सकती है। फिलहाल जिले में 15 हजार नए लाभार्थियों को प्रदेश सरकार ने इस योजना से जोड़ा है, इन लाभार्थियों के इलाज का पूरा खर्च प्रदेश सरकर उठाएगी। केंद्र सरकार का अंश इसमें शामिल नहीं है।