इजरायल की तरफ से गाजा पट्टी में हमले जारी हैं। उसके ताजा हवाई हमले में सोमवार को महिलाओं और बच्चों समेत 14 लोग मारे गए। इससे एक दिन पहले गाजा में खाद्यान्न सामग्री के लिए जुटे फलस्तीनियों पर इजरायली सैनिकों की फायरिंग में 31 लोग मारे गए थे।
स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, उत्तरी गाजा के जाबालिया शरणार्थी शिविर में हुए हमले में मारे गए लोगों में पांच महिलाएं और सात बच्चे शामिल हैं।
घटना पर सेना की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई सामने
फिलहाल इजरायली सेना की तरफ से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। इजरायल का कहना है कि वह केवल आतंकियों को निशाना बनाता है और नागरिकों को नुकसान पहुंचाने से बचने की कोशिश करता है।
अक्टूबर से जारी है इजरायल गाजा के बीच संघर्ष
उल्लेखनीय है कि सात अक्टूबर, 2023 को हमास से इजरायल में बड़े पैमाने पर हमला किया था, जिसमें करीब 1200 लोग मारे गए थे और 251 को अगवा कर लिया गया था। तभी से इजरायल ने गाजा में हमास के खिलाफ सैन्य अभियान चला रखा है। इसमें अब तक 54 हजार फलस्तीनी मारे गए हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal