गांवों में जून में रहा Jio का जलवा, हासिल की टॉप पोजिशन, 1 महीने में Jio नेटवर्क से जुड़े इतने नए ग्राहक

Reliance Jio ने ग्रामीण भारत में जोरदार बढ़त हासिल की है। ट्राई के जारी आंकड़ो के मुताबिक जून माह में ग्रामीण क्षेत्रों में Jio के यूजर्स कुल संख्या 16 करोड़ 63  लाख से ज्यादा हो गई है। इस तरह Jio जून माह में ग्रामीण भारत में सबसे ज्यादा ग्राहक जोड़ने वाली टेलिकॉम कंपनी बन गई है।


जियो नेटवर्क से जुड़े इतने नए ग्राहक 

जून में Reliance Jio ने ग्रामीण क्षेत्रों में 24, 45,574 नए ग्राहक अपने नेटवर्क से जोड़े। वहीं इसी दौरान करीब 24 लाख यूजर्स ने Vodafon-Idea का साथ छोड़ दिया, जबकि Bharti Airtel के यूजर्स की संख्या इसी दौरान 20.68 लाख घटकर 12,10,88,155 रह गई। जून के आखिरी में ग्रामीण भारत में Vodafone-Idea से 16 करोड़ 60 लाख और एयरटेल से करीब 15 करोड़ 10 लाख ग्राहक जुड़े थे।

Jio के कुल यूजर्स की संख्या 39 करोड़ के पार 

Relinace Jio के कुल यूजर्स की संख्या जून के अंत तक 39 करोड़ 72 लाख से ज्यादा थी। मई माह के मुकाबले जून में Relinace Jio ने करीब 45 लाख नए ग्राहकों को जोड़ा। केवल रिलायंस जियो इस अवधि में नए उपभोक्ता जोड़ने में कामयाब रही है। Vodafone-Idea ने जून में सबसे अधिक 48.21 लाख ग्राहक गंवा दिए। 17.44 लाख उपभोक्ता खोकर सरकारी कंपनी BSNL दूसरे नंबर पर रही। वहीं Bharti Airtel तीसरे पायदान पर रही। इसी दौरान जून में 11 लाख 28 हजार से अधिक यूजर्स ने एयरटेल का नेटवर्क छोड़ दिया। कुल ग्राहक संख्या के मामले में Reliance Jio के बाद  Bharti Airtel 31.66 करोड़ के साथ दूसरे और 30.51 करोड़ ग्राहकों के साथ Vodafone Idea तीसरे नंबर पर रही।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com