पीलीभीत जिले के शेरामऊ पुलिस स्टेशन में बाघिन को मारने के आरोप में छह व्यक्तियों तथा कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. शेरमऊ कोतवाली के प्रभारी अतर सिंह ने बताया कि इन लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.
उन्होंने बताया कि किशनपुर अभ्यारण्य के वन रक्षक ने बबलू, मुकेश, लाल बहादुर, चौथी, सुभाष, ओमप्रकाश और कई अन्य ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
गौरतलब है कि रविवार शाम को एक बाघिन ने किशनपुर अभ्यारण्य इलाके में चटौला गांव में एक पचास साल के ग्रामीण दयानंद पर हमला कर दिया था जिसके बाद गुस्साये गांव वालों ने बाघिन को मार दिया था. गुस्साये ग्रामीणों ने वन विभाग के कर्मचारियों के साथ भी मारपीट की थी.
ग्रामीणों ने बाघिन को पीट पीट कर मार दिया और फिर उस पर ट्रैक्टर भी चढ़ा दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि उन्होंने वन विभाग को कई बार इस बारे में बताया था कि बाघिन उनके पशुओं को उठा ले जाती है लेकिन विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की.