टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने अपनी किताब ‘ए सेंचुरी इज नॉट इनफ’ में पूर्व कोच ग्रेग चैपल पर निशाना साधा है। इस किताब में टीम इंडिया के पूर्व कोच का जिक्र करते हुए गांगुली ने लिखा कि ग्रेग चैपल को कोच बनाना उनकी सबसे बड़ी गलती थी। साल 2005 में कोच ग्रेग चैपल के कहने पर सौरव गांगुली को कप्तान के पद से हटा दिया गया था।
बता दें कि ग्रेग चैपल टीम इंडिया के अब तक के सबसे विवादित कोच रहे हैं। चैपल को 2005 में भारतीय क्रिकेट टीम का कोच नियुक्त किया गया था, लेकिन 2007 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद उन्हें कोच के पद से हटा दिया गया था।
गांगुली ने बताया कि 2004 में जॉन राइट के जाने के बाद टीम को नए कोच की जरूरत थी। इस पर गांगुली ने डालमिया को ग्रेग चैपल का नाम सुझाया था, लेकिन सुनील गावस्कर जैसे कई दिग्गजों ने सौरव को उन्हें कोच न बनाने की सलाह दी थी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal