गर्मीयो की शुरुआत : देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 17407 नए मामले सामने आए

पिछले एक साल से देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है। देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जारी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 17,407 नए मामले दर्ज किए गए। इस अवधि में कोरोना वायरस से 89 लोगों की जान चली गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को जानकारी दी।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमण के 17,407 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसी के साथ देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,11,56,923 पहुंच गए हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना की वजह से 89 मरीजों की मौत हो गई, जिसके चलते देश में कोरोना से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 1,57,435 हो गई हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 14,031 कोरोना मरीज स्वस्थ हो गए हैं। इसी के साथ देश में अब तक 1,08,26,075 मरीज कोरोना वायरस को मात देने में सफल रहे हैं। रोजाना आधार पर दर्ज होने वाले नए कोरोना केसों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम है। इससे कोरोना के सक्रिय के मामलों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। फिलहाल देश में कोरोना के सक्रिय मामले 1,73,413 हैं। देश में दुनिया का सबसे बड़े कोविड टीकाकरण अभियान का दूसरा चरण जारी है। वहीं देश में अब तक 1,66,16,048 लोगों को कोविड वैक्सीन दी लगाई जा चुकी है।

देश में पिछले साल सात अगस्त में संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सिंतबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्तूबर को 70 लाख, 29 अक्तूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ के पार चले गए थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com