खूबसूरत और आकर्षित दिखने के लिए अपनाये ये टिप्स

चाहे शादी का माहौल हो या फिर कोई पार्टी लड़किया मेकअप को लेकर बहुत ही सावधानिया बरतती है लेकिन हर बार मेकअप पर काफी ध्यान देने के बाद भी उम्र बड़ी नज़र आती है। मेकअप में नए-नए एक्सपेरिमेंट्स भी उस वक्त खास काम नहीं आते। तो अगर आप भी लगातार ऐसे मेकअप मिस्टेक्स से दो-चार हो रही हैं। तो कुछ जरूरी बदलाव लाकर आप भी बन सकती हैं पिक्चर परफेक्ट।

ब्राइट कलर के शेड्स आपकी स्किन टोन के साथ मैच करके आपको कॉम्प्लीमेंट देते हैं। वहीं डार्क शेड्स आपको उम्रदराज दिखाते हैं। इसलिए डार्क शेड्स के बल्श इस्तेमाल से बचें।

आंखों के मेकअप का एक खास हिस्सा है, पलकों पर लगा मस्कारा। इससे आंखों की खूबसूरती और बढ़ जाती है। ऊफर की पलकों पर लगा मस्कारा जहां आपको ताजगी भरा लुक देता है, वहीं नीचे की पलकों पर लगा मस्कारा आपको उम्रदराज दिखा सकता है।

मोटा और लंबा आईलाइनर अगर आपकी पसंद है तो इसे अब छोड़ दें। आईलाइनर को हल्का और सॉफ्ट टच दें। इससे आपका लुक फ्रेश और यंग लगेगा। मोटा आईलाइनर आपको आपकी उम्र से ज्यादा दिखाने का काम करता है।

डार्क कलर के आईलाइनर को आंखों की लोअरलिड में लगाने से बचें। इससे आपकी आंखें थकी-थकी से लगने लगती हैं। इनकी जगह आप व्हाइट या न्यूड कलर के शेड्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। फर्क आपके सामने होगा।

मेकअप का खास हिस्सा है फाउंडेशन। इसके इस्तेमाल में ज्यादातर लेडीज गलतियां करती हैं। फाउंडेशन हमेशा अपनी स्किन टोन के हिसाब से करें जिससे मेकअप की शुरूआत में गलती होने की आशंका खत्म हो जाए। फाउंडेशन के ज्यादा इस्तेमाल से बचें।

फेस पाउडर का इस्तेमाल लगभग रोजाना ही करती हैं लेडीज लेकिन बहुत कम इसे सही से लगाती हैं। पूरे चेहरे पर फेस पाउडर लगाने से चेहरे का मॉइश्चराइजर खत्म हो जाता है। इस कारण चेहरा रूखा और बेजान नजर आने लगता है। ऐसा करने से बचें।

घनी और चौड़ी आईब्रो आपकी उम्र को जवां दिखाती है। इनको पतला करवाने से बचें। जहां तक हो सके ओवर प्लकिंग न करवाएं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com