Facebook ने अपने यूजर्स को लॉकडाउन के दौरान बड़ा तोहफा देते हुए Dark Mode जारी कर दिया है। सोशल नेटवर्किंग साइट ने शुक्रवार को यह फीचर जारी कर दिया है जिसमें यूजर शानदार अनुभव ले सकते हैं।
इस फीचर की मदद से कम ब्राइटनेस, कंट्रास्ट और वाइब्रेंसी को कम करते हुए स्क्रीन की तेज रोशनी को भी कम करने में करोड़ों यूजर्स को मदद मिलेगी। अपने इस फीचर को जारी करते हुए फेसबुक ने एक बयान में कहा है, डार्क मोड के साथ एक नया शानदार लेआउट जिसमें वीडियो देखना एक बेहतरीन अनुभव होगा।
बता दें कि यही डार्क मोड फेसबुक मैसेंजर और WhatsApp पर भी उपलब्ध है। मोबाइल की ही तरह नई डेस्कटॉप वेबसाइट आसान नेवीगेशन, इजी टू फाइंड वीडियो, गेम्स और ग्रुप्स के कारण और बेहतर और तेज हो गई है।
बता दें कि फेसबुक पर नए लेआउट और डार्क मोड को लेकर लंबे समय से चर्चा चल रही थी। यूजर्स भी इसी के इंतजार में थे और यह डार्क मोड आ चुका है। जिन लोगों के पास यह अपडेट नहीं आया है वो जल्द ही यह अपडेट पा लेंगे।
– डार्क मोड एक्टिवेट करने के लिए फेसबुक खोले और लॉगिन करें।
– लॉगिन करने के साथ ही स्क्रीन के टॉप राइट साइड में नजर आने वाला ड्रॉप डाउन मेनू खोलें।
– यहां Switch To New Facebook ऑप्शन पर क्लिक करके डार्क मोड और नया यूजर इंटरफे एक्टिवेट कर सकते हैं।
– यहां क्लिक करते ही एक पॉपअप मैसेज सामने आएगा जहां आपको डार्क मोड और नई डिजाइन पा सकेंगे।
– अगर आप चाहें तो पहले वाली लाइट थीम पर फिर से जा सकते हैं वो भी Switch to Classic Facebook क्लिक करके।
नए मोड में आप चाहें तो आसानी से इवेंट क्रिएट करने के साथ ही पेज, ग्रुप और फेसबुक पर विज्ञापन भी बना सकते हैं।