देश में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में सरकार के सामने कोरोना के केस पर काबू पाने के साथ त्योहारों का सीजन भी चुनौती से कम नहीं है. रक्षा बंधन के त्योहार को देखते हुए सरकारें नियमों को ध्यान में रखते हुए तैयारियां कर रही है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से रक्षा बंधन के लिए बसें चलेंगी.

लखनऊ से स्पेशल बसें बुधवार से आठ दिन के लिए 5 अगस्त तक चलेंगी. सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को ध्यान में रखते हुए 5 हजार अतिरिक्त बसों का संचालन होगा. परिवहन निगम बसों का संचालन करेगा. लखनऊ से 70 एसी समेत 565 बसें चलेंगी. कोरोना के मानकों के तहत संचालन होगा.
यात्रियों को एसी बसों के लिए ऑनलाइन बुकिंग करानी होगी. वहीं, साधारण बसों के लिए काउंटर से टिकट मिलेंगे. रक्षाबंधन का त्योहार सावन माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है.
इस बार ये त्योहार सावन के आखिरी सोमवार यानी 3 अगस्त को पड़ रहा है. इस साल रक्षाबंधन पर सर्वार्थ सिद्धि और आयुष्मान दीर्घायु का शुभ संयोग बन रहा है. ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक रक्षाबंधन पर ऐसा शुभ संयोग 29 साल बाद आया है.
रक्षा बंधन के मद्देनजर पंजाब सरकार ने भी विशेष तैयारी की है और राज्य में मिठाई की दुकानें खोलने की इजाजत दे दी है.
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने रक्षाबंधन के मौके पर प्रदेश में 2 अगस्त को मिठाई की दुकान खोलने की इजाजत दी है. जाहिर है प्रदेश में रविवार को लॉकडाउन के कारण दुकान खोलने की अनुमति नहीं रहती है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal