टेलिकॉम कंपनी Reliance Jio ने घोषणा की थी कि अब Jio के नंबर से अन्य नेटवर्क पर कॉल करने पर यूजर्स को इंटरकनेक्ट यूसेज चार्ज (IUC) चार्ज देना होगा और इसके लिए कंपनी 6 पैसा प्रति मिनट के हिसाब से चार्ज लेगी।

Reliance Jio की घोषणा के बाद चर्चा थी कि अन्य टेलिकॉम कंपनियां भी अब फ्री कॉलिंग की सुविधा को बंद कर सकती हैं। लेकिन Vodafone-Idea और Airtel ने स्पष्ट कर दिया है कि वो अपने सब्सक्राइबर्स के लिए फ्री कॉलिंग की सुविधा को बंद नहीं करेगी।
Vodafone-Idea ने ट्वीटर अकाउंट के जरिए जानकारी देते हुए कहा है कि वो अपने ग्राहकों पर ऐसा कोई बोझ नहीं डालना चाहती जिसके बाद उन्हें कॉलिंग के लिए सोचना पड़े। कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया है कि Vodafone-Idea से किसी अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए अलग से कोई चार्ज नहीं देना होगा, कंपनी का कहना है कि ‘हमने आपसे जो वादा किया है उसका आनंद लें।’
https://twitter.com/VodafoneIN/status/1182132135928324096
वहीं एक यूजर ने फ्री कॉलिंग को लेकर ट्वीटर पर Airtel से सवाल किया था, जिसके जवाब में कंपनी ने जानकारी दी है कि ‘Airtel का अनलिमिटेड पैक वॉयस कॉलिंग के लिए बिल्कुल फ्री है। फ्री कॉलिंग का उपयोग आप एसटीडी और लोकर और रोमिंग के लिए देश में कहीं भी किया जा सकता है। इसके लिए यूजर्स को अलग से चार्ज नहीं देना पड़ेगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal