शाओमी के प्रोडक्ट्स अगर आपको पसंद हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. कंपनी की रिपब्लिक डे सेल चल रही है जिसमें कंपनी अपने फोन और बाकी चीजों पर काफी तगड़े डिस्काउंट दे रही है.

रेडमी नोट 8 प्रो आपको फिलहाल 14999 में मिल रहा है जबकि इसकी वास्तविक कीमत 16999 है. इसी तरह 6499 वाला रेडमी 7ए आपको 4999 में दिया जा रहा है. रेडमी नोट 7 प्रो पर बड़ा डिस्काउंट है. 16999 वाला ये फोन केवल 9999 में बेचा जा रहा है.
रेडमी नोट 8 जिसकी कीमत 12999 है वो केवल 9999 में दिया जा रहा है. वहीं रेडमी 8ए जिसकी कीमत 7999 है वो केवल 6499 में दिया जा रहा है. एमआई का एंड्रॉयड वन फोन ए3 जिसकी कीमत 14999 है वो केवल 11999 में बेचा जा रहा है.
रेडमी वाई3 जो 11999 का है उसे कंपनी 7999 का बेच रही है. इसके अलावा रेडमी नोट7एस जो 11999 का है उसे 8999 में दिया जा रहा है. साथ ही रेडमी गो जो 5999 का है उसे 4299 में दिया जा रहा है.
Mi LED TV 4A PRO 80 cm (32) जिसकी कीमत 14999 है उसे केवल 11999 में दिया जा रहा है.
अब बात कंपनी की के20 सीरीज के बारे में. इस सीरीज के के20-प्रो फोन की कीमत वैसे तो 28999 है लेकिन कंपनी इस फोन को 24999 में दे रही है. वहीं रेडमी के-20 जो 22999 का है उसे 19999 में बेचा जा रहा है.
आपको बता दें कि शाओमी कुछ नए फोन और प्रोडक्ट के लिए प्लान कर रही है जिनको भारत में जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है. एमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर भी शाओमी के फोन काफी बिकते हैं और सस्ते होने के कारण भारत के लोगों की पसंद बनते जा रहे हैं.
कंपनी काफी स्ट्रेटेजी के साथ आगे बढ़ रही है और फोन, टीवी के साथ साथ लाइफस्टाइल आइटम्स को भी बाजार में उतारा है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal