दक्षिण-पूर्वी एशियाई देश फिलीपींस में खसरा (मीजल्स) महामारी की तरह फैल रहा है। इससे इस साल अब तक 70 लोगों की जान जा चुकी है। इनमें ज्यादातर चार साल से भी कम उम्र के बच्चे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, देश में अब तक 4300 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं।
स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि उचित टीकाकरण नहीं होने से यह बीमारी भयानक रूप ले रही है। देश में पांच साल से नीचे के करीब 25 लाख बच्चों का टीकाकरण नहीं हुआ है। डेंगू के लिए लगाए जाने वाले टीके डैंगवैक्सिया के साइड इफेक्ट का पता चलने पर लोगों का टीकाकरण पर भरोसा कम हो गया है।
फिलीपींस में इस साल की शुरुआत से ही खसरा फैल रहा था। लेकिन हवा से फैलने और श्वसन तंत्र को प्रभावित करने वाले इस संक्रामक रोग ने पिछले हफ्ते महामारी का रूप ले लिया। राजधानी मनीला और इसके आसपास के इलाके में सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। सबसे ज्यादा प्रभावित पांच क्षेत्रों में अलर्ट जारी किया गया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal