खन्ना के दोराहा में रविवार रात एक बड़ा हादसा हो गया। मलौद में जगेड़ा पुल के पास एक पिकअप जीप नहर में गिर गई।
पांच श्रद्धालु लापता
हादसे में एक महिला और दो बच्चों समेत छह श्रद्धालुओं की मौत की सूचना है। पांच लोग लापता हैं। बताया जा रहा है कि गाड़ी में लगभग 20 श्रद्धालु थे। बाकियों को बचा लिया गया है।
नैना देवी से लाैट रहे थे
जानकारी के अनुसार, सभी श्रद्धालु हिमाचल प्रदेश के माता नैना देवी मंदिर से दर्शन के बाद लौट रहे थे। गाड़ी के नहर में गिरने की सूचना मिलने पर पुलिस ने आस पास के लोगों की मदद से बचाव अभियान शुरू किया। पुलिस के अनुसार, नहर से ज्यादातर श्रद्धालुओं को बचा लिया गया है। दो बच्चों समेत छह शव बरामद हुए हैं। पांच लोग पानी में बह गए हैं, बचाव अभियान जारी है।
डीएसपी पायल हेमंत मल्होत्रा ने बताया कि करीब 20 श्रद्धालुओं को ले जा रही एक पिकअप जीप नहर में गिर गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने शोर मचाकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने स्थानीय लोगों और गोताखोरों की मदद से बचाव अभियान शुरू किया।
डीएसपी ने बताया कि पीड़ितों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच कर रही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal