क्रिकेट सीरीज के लिए भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका के लिए नई रणनीति बना रहे हैं टीम के निदेशक

दक्षिण अफ्रीका के हाल में नियुक्त अंतरिम टीम निदेशक इनोक एनक्वे ने कहा कि वह अगले हफ्ते शुरू हो रहे भारत के कठिन दौरे पर ‘सर्वश्रेष्ठ रणनीति’ तैयार करने में जी-जान से जुटे हैं।

विश्व कप में कोच ओटिस गिब्सन के साथ निराशाजनक अभियान के बाद एनक्वे को नियुक्त किया गया था। उन्होंने कहा कि धर्मशाला में 15 सितंबर से टी-20 सीरीज के साथ शुरू हो रहे दौरे से पहले काफी काम किया जा चुका है।

टीम की रवानगी से पहले इनोक एनक्वे ने कहा कि भारत में सर्वश्रेष्ठ रणनीति क्या रहेगी, इसे ढूंढने के लिए काफी कुछ हो रहा है। काफी काम किया जा रहा है और यह सभी के लिए रोमांचक चुनौती है। इसके लिए काफी घंटे लग रहे हैं जिसमें सहयोगी स्टाफ से बातचीत हो रही है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि टीम के लिए सही चीजें तैयार की जा सकें।

तीन मैचों की टी-20 सीरीज के बाद दो अक्टूबर से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होगी। इसी के अंतर्गत पूर्व ऑलराउंडर लांस क्लूजनर को टी-20 सीरीज के लिए बल्लेबाजी सलाहकार बनाया गया है। वहीं, एनक्वे ने अपनी टीम के खिलाडि़यों से कहा कि वे भारत के खिलाफ होने वाली आगामी सीरीज में स्थानीय दर्शकों के शोर से विचलित नहीं हों।

उन्होंने दक्षिण अफ्रीका की टीम के अभ्यास कैंप के तीसरे दिन कहा कि सौभाग्य से बहुत सारे खिलाड़ी आइपीएल में खेल रहे हैं। वे विभिन्न स्तरों पर विश्व कप में भी खेले हैं। उनमें से बहुत सारे खिलाड़ी 2015 में त्रिकोणीय सीरीज में भाग लेने के लिए भारत गई दक्षिण अफ्रीका-ए टीम का भी हिस्सा थे।

भारतीय बाहर आकर और अपनी टीम का समर्थन करने से कतराते नहीं हैं और मैंने व्यक्तिगत रूप से बहुत सारे खिलाडि़यों से बात की है और उन्होंने इसे अपनाया है। आपको उस दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करके और अधिक सफल होना होगा। यदि वे इससे दूर जाते हैं और इस पर ध्यान केंद्रित करते हैं कि उनके आसपास क्या हो रहा है तो प्रदर्शन अच्छा नहीं होगा।

दक्षिण अफ्रीका ने अपने पिछले भारतीय दौरे पर टी-20 और वनडे सीरीज में जीत दर्ज की थी, लेकिन टेस्ट सीरीज में उसे हार झेलनी पड़ी थी। एनक्वे ने कहा कि यह क्रिकेट खेलने के लिए एक रोमांचक जगह है। आप एक क्रिकेटर और कोच के रूप में वहां अपनी परीक्षा करते हैं। उन्होंने सीनियर खिलाडि़यों से कहा कि वे जूनियर खिलाडि़यों के साथ अपना अनुभव साझा करें।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com