भारतीय दिग्गज कप्तान विराट कोहली को फिटनेस से कितना प्यार है, यह बात उनके सभी चाहने वाले को पता है। जब भी कोहली कोई फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते है तो वह तुरन्त ही वायरल हो जाता है। उनके फैंसो की संख्या भारत के अलावा पूरी दुनिया में है। विराट की खेल के प्रति जुनून और लगन से लोगों को प्रेरणा मिलती है।
ज़िम करते हुए सोशल मीडिया पर डाली विडियो, हुई वायरल आपको बता दें, हाल ही में सोशल मीडिया पर एक विडियो विराट ने शेयर की, जिसमें वह एक ज़िम में पसीना बहाते हुए दिख रहे थे। इस विडियो को लाखों लोगों ने शेयर किया और लाइक्स भी दिए। विराट को अपने खेल में फिटनेस बरकरार रखने के लिए एक कठिन दिनचर्या को फॉलो करने के लिए जाना जाता है,जिसके कारण वे एक विश्व स्तरीय खिलाड़ी का दर्जा पा चुके हैं।
ऐथलेटिक की तरह फॉलो करते हैं टाइट शेड्यूल विराट कोहली एक ऐथलेटिक की तरह जाना जाता है। आमतौर पर, क्रिकेट को अन्य खेलों की अपेक्षा कम फिटनेस का खेल के रूप में जाना जाता हैं, पर कोहली ने अपनी अलग फिटनेस से विश्व के महान बल्लेबाजों के रूप मेें शुमार कर रखा है।
उसैन बोल्ट की से ली प्रेरणा फिटनेस का खास ख्याल रखने वाले विराट कोहली, उसैन बोल्ट के बहुत बड़े फैन है। इसको लेकर उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था। आपको बता दे, ओलम्पिक गोल्ड पदक विजेता उसैन बोल्ट दुनिया के सबसे तेज धावक हैं और उनके नाम कई रिकार्ड मौजुद हैं।
उसैन बोल्ट 100 मीटर की दूरी 9.58 से 9.75 सेंकड के बीच में दौड़ते हैं। अगर आप शुरूआत के 20 मीटर को देखे तो इतनी दूरी को मात्र 2.8 सेकण्ड में पूरा कर सकते हैं। भारतीय कप्तान की गति के साथ तुलना करने पर आपको यह लगेगा कि विराट और बोल्ट के बीच की दौड़ में मात्र कुछ ही सेंकडो का फर्क है।उसैन बोल्ट ने कुछ इस अंदाज़ में खेली होली, फ़ोटो हुई वायरल
खेल विशेषज्ञ ने कही यह बात
खेल विशेेषज्ञ श्यामल वल्लभजी ने हाल ही मे कोहली की क्षमताओं में वृद्धि के पीछे का रहस्य उजागर करते हुए यह कहा कि भारत के दिग्गज कप्तान कोहली अपनी फिटनेस को लेकर पूरी तरह से सचेत रहते हैं जिससे उन्हें खेल में गति मिलने में सहायता मिलती है। इसी कारण वह विश्व के सबसे अच्छे बल्लेबाजों में से एक है और क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में रिकार्डों की झड़ी लगाते जा रहे हें।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal