हर साल 14 फरवरी को प्यार के दिन यानि की वैलेंटाइन डे (Valentine’s Day) के रूप में मनाया जाता है. वैलेंटाइन डे (Valentine’s Day) के दिन कपल्स एक दूसरे को गुलाब, चॉकलेट, तोहफें और कई सारी चीजें देकर प्यार का इजहार करते हैं. हम में से कई ऐसे लोग हैं जो एक बार फिर वैलेंटाइन आने का इंतजार कर रहे हैं. फरवरी का महीना आते ही आपमें से कई लोगों ने उंगलियों पर गिनती शुरू कर दी होगी, लेकिन क्या आप जानते हैं वैलेंटाइन डे क्यों मानते हैं? और क्यों इस दिन का नाम वैलेंटाइन पड़ा.
अगर, आप जानते हैं तो बहुत अच्छी बात है, लेकिन नहीं जानते हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं वैलेंटाइन के इतिहास और इससे जुड़ी कुछ खास बातों के बारे में.
‘ऑरिया ऑफ जैकोबस डी वॉराजिन’ किताब में वैलेंटाइन का जिक्र है. ये दिन रोम के एक संत जिनका नाम वैलेंटाइन था, उनके नाम पर पूरी दुनिया में मनाया जाता है. ऐसा कहा जाता है कि संत वैलेंटाइन पूरी दुनिया में प्यार को बढ़ते हुए देखना चाहते थे. लेकिन रोम के राजा सम्राट क्लाउडियस को यह बात बिल्कुल भी पसंद नहीं थी. क्लाउडियस को ऐसा लगता था कि रोम के लोग अपनी पत्नी और परिवारों के साथ मजबूत लगाव होने की वजह से सेना में भर्ती नहीं हो रहे हैं.