नई दिल्ली :दुनिया का पहला टैंगो स्मार्टफोन लेनोवो ने लांच किया है इसमें टैंगो टेक्नोलॉजी का यूज़ किया गया है जिसकी मदद से हम 3D इमेज क्लिक कर सकते है. यह टैंगो स्मार्टफोन लेनोवो का फैब 2 प्रो है. इसके रियर कैमरा में 3 कैमरे लगे हुए है जो 3D इमेज क्लिक करते है.
अब बात करे टैंगो टेक्नोलॉजी की तो, कुछ सेंसर की मदद से स्मार्टफोन अपने आसपास के महल को देखकर फोन के लिए स्पेशल अवेयरनेस जनरेट करेगा. इसके बाद फोन में उस जगह की 3D इमेज तैयार होगी. टैंगो को गूगल के एडवांस टेक्नोलॉजी एंड प्रोजेक्ट ग्रुप ने बनाया है. बात करे की 3D इमेज तैयार कैसे होगी तो फ़ोन में 3D मशीन विजन टेक्नोलॉजी दी गई है.
फोन के कैमरा में 3 वर्टिकल लेंस दिए गए हैं जो कैमरा को कलर और डेप्थ इंफॉर्मेशन देते हैं. वहीं एक फिशी लेंस है, जिसका काम फोटो में वाइड एंगल देना है. इस तरह से जब इस स्मार्टफोन से कोई फोटो क्लिक की जाएगी तो वो 3D इफेक्ट्स के साथ तैयार होगी. गूगल ने खास 22 टैंगो ऐप्स तैयार किए हैं जिसे आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal