लाइव इंडिया डेस्क। बाजार में इन दिनों 10 रुपए का सिक्का बंद होने की अफवाह फैल गई है। इसके परिणामस्वरूप आए वक्त दुकानदारों और ग्राहकों के बीच सिक्के के लेनदेन को लेकर तीखी बहस हो रही है, जबकि हकीकत में 10 का सिक्का बंद नहीं हुआ है।
बैंकर्स की मानें तो बाजार में 10 रुपए के कुछ सिक्के नकली आए हैं, जिन्हें बैंक ने लेने से इंकार किया होगा, लेकिन असली और नकली सिक्कों की पहचान भी बहुत आसान है। सिक्के पर यदि रुपए का निशान (~) है और 10 के अंक के ऊपर 10 लाइन हैं तो वह असली है, जबकि नकली पर रुपए का निशान नहीं है। साथ ही उस 10 के अंक के ऊपर 15 लाइनें हैं।
10 रुपए के सिक्कों का ढेर लग गया
जिले में कई दुकानदार 10 रुपए का सिक्का नहीं ले रहे हैं, जो दुकानदार 10 रुपए का सिक्का ले रहे हैं उनसे वापस ग्राहक नहीं ले रहा है। ऐसे में उन व्यापारियों पर 10 रुपए के सिक्कों का ढेर लग गया है। खास बात तो यह है कि बाजार में 10 रुपए के सिक्कों के लेनदेन को लेकर ग्राहक और दुकानदार के बीच बार-बार तीखी बहस हो रही है। दुकानदार दस का सिक्का लेने से मना करते हैं तो झगड़ा बढ़ जाता है। लीड बैंक मैनेजर विभुरंजन कर ने इन अफवाहों पर विराम लगाया है।
भारतीय मुद्रा लेने से इंकार नहीं किया जा सकता
उनका कहना है कि भारतीय मुद्रा लेने से इंकार नहीं किया जा सकता, लेकिन कुछ दुकानदार नकली सिक्के के फेर में असली सिक्के लेने से इनकार रहे हैं। जबकि असली और नकली सिक्के की पहचान काफी आसान हैं। वहीं कुछ बड़े व्यापारी इसलिए भी सिक्के लेने से इंकार कर रहे होंगे क्योंकि बैंक में उन्हें सिक्के के बदले सिक्के ही दिए जाते हैं। इसलिए आप भी इन निशानों को देखकर असली और नकली सिक्कों की पहचान कर सकते हैं।
यह है असली और नकली की पहचान
असली सिक्के में रुपए का साइन है। जबकि नकली में केवल 10 का अंक लिखा हुआ है। असली सिक्के में 10 पट्टी बनी हैं। जबकि नकली में 15 पट्टी बनी हुई हैं। सिक्के के दूसरी ओर असली में भारत और INDIA अलग अलग लिखा है। जबकि नकली में एक साथ लिखा हुआ है।