पाकिस्तान के नए कप्तान इमरान खान की ताजपोशी का समय लगातार बदलता जा रहा है। फिलहाल 15 अगस्त को उनकी ताजपोशी की बात की जा रही है, लेकिन हो पाएगी या नहीं इस बारे में फिलहाल कोई कुछ नहीं कह रहा है। ये सब तब हो रहा है जब इमरान खान ने अपनी सरकार बनाने के लिए जरूरी नंबर जुटा लिए हैं। सरकार बनाने को उन्हें 172 सीटें चाहिएं थीं, निर्दलीय और दूसरी पार्टियों के समर्थन के बाद अब उनके पास 174 सीटें हैं। कुल मिलाकर ये कहना गलत नहीं होगा कि आंकड़ों की बाजीगिरी में वह फिलहाल बाजी मार ले गए हैं। लेकिन इसके बाद भी एक बड़ा सवाल ज्यों का त्यों बना हुआ है। और वो ये है कि क्या इमरान खान अपनी सरकार को पूरा समय चला सकेंगे।
पाकिस्तान में कथित लोकतात्रिंक व्यवस्था को देखते हुए यह सवाल काफी बड़ा है। ऐसा इसलिए है क्योंकि पाकिस्तान का कोई भी प्रधानमंत्री आज तक अपना समय पूरा नहीं कर पाया है। नवाज शरीफ इसकी ताजा मिसाल हैं। वह तीन बार सत्ता पर काबिज हुए लेकिन तीनों बार ही उन्हें हटा दिया गया। बहरहाल, सवाल जितना बड़ा है इसका जवाब भी उतना ही उलझा है। उनका समय पूरा करने के सवाल पर विदेश मामलों के जानकार कमर आगा भी इससे पूरी तरह से इत्तफाक रखते हैं। दैनिक जागरण से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इमरान खान को सत्ता तक पहुंचाने वाली सेना है। वह अपने आप कुछ नहीं कर सकते थे। लिहाजा जब तक वह सेना का साथ देते रहेंगे तब तक सत्ता में बने रहेंगे। जहां उन्होंने सेना से इतर कुछ करने की कोशिश की तो उन्हें सेना सत्ता से बेदखल कर देगी।