क्या आपको मिला 2019 के चुनाव का ऑफर? द्रविड़ ने हंसते हुए दिया ये जवाब

लगातार ऐसी खबरें आ रही हैं कि इस बार कई सेलेब्रिटी या क्रिकेटर 2019 के चुनावी मैदान में उतर सकते हैं. इन्हीं चर्चाओं के बीच जब भारतीय क्रिकेट के ‘द वॉल’ कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ से ये सवाल पूछा गया तो वह अपनी हंसी नहीं रोक पाए.

शुक्रवार को एक कार्यक्रम में उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी राजनीति में दिलचस्पी नहीं है उनका 2019 में होने वाले आम चुनावों में उतरने का कोई इरादा नहीं है.

यह पूर्व भारतीय कप्तान भी तब अपनी हंसी नहीं रोक पाया जब उनसे पूछा गया कि क्या किसी पार्टी ने अगले साल होने वाले चुनावों में उम्मीदवार बनाने के लिये उनसे संपर्क किया है.

द्रविड़ ने हंसते हुए कहा, ”किसी ने मुझसे संपर्क नहीं किया और मेरी इसमें दिलचस्पी भी नहीं है, असल में मेरी राजनीति में ही कोई दिलचस्पी नहीं है.”

पूर्व में कई भारतीय क्रिकेटर राजनीति में उतरते रहें हैं लेकिन एक जमाने में ‘फैब फाइव’ के नाम से मशहूर रहे सचिन तेंदुलकर, द्रविड़, सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण और वीरेंद्र सहवाग ने तमाम अटकलबाजियों के बावजूद खुद को राजनीति से दूर रखा.

गांगुली हालांकि क्रिकेट प्रशासन में प्रवेश कर चुके हैं और वर्तमान में बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com