उत्तर प्रदेश में बदमाश पुलिस के तमाम अंकुश के बाद भी बेखौफ हैं। कौशाम्बी में आज पुलिस की मौजूदगी में खडंजा बिछाने के विवाद में दो पक्ष आमने-समाने हो गए। एक पक्ष ने इस दौरान प्रधान के भाई समेत दो की हत्या कर दी। इस विवाद में फायरिंग व पथराव में चार लोग घायल भी हैं।
कौशाम्बी के सरायअकिल थाना क्षेत्र के चंदूपुर गांव में खड़ंजा बिछाने को लेकर आज दोपहर दो पक्ष बड़ी संख्या में आमने-सामने आ गए। यहां पर पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में दोनों तरफ से जमकर गोलीबारी व पथराव किया गया।
ग्राम प्रधान कमलेश के भाई रामलखन व दूसरे पक्ष से ईश्वर शरण की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पथराव में चार अन्य लोग घायल हो गए। सूचना पर पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal