मोदी को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री चुन लिया गया है। माना जा रहा है कि वह 30 मई को शपथ भी ले सकते हैं। लेकिन मोदी के मंत्रिमंडल में हिमाचल की हिस्सेदारी क्या होगी और कौन हिमाचल का प्रतिनिधित्व करेगा, इसको लेकर भी दिल्ली से लेकर हिमाचल तक सियासी गुना भाग शुरू हो गया है। वैसे तो हिमाचल कोटे से जेपी नड्डा स्वास्थ्य मंत्री हैं।