मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम के अरबपति संस्थापक और सीईओ पावेल डुरोव (Pavel Durov) को शनिवार शाम पेरिस के बाहर बॉर्गेट हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया। यह जानकारी फ्रांसीसी स्थानीय मीडिया के हवाले से सामने आ रही है। सामने आ रही जानकारी के मुताबिक यह जांच टेलीग्राम पर मॉडरेटर की कमी को लेकर रही। फिलहाल इस मामले में टेलीग्राम की ओर से किसी तरह की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप के अरबपति संस्थापक और सीईओ पावेल डुरोव (Pavel Durov) को शनिवार शाम पेरिस के बाहर बॉर्गेट हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया। यह जानकारी फ्रांसीसी स्थानीय मीडिया के हवाले से सामने आ रही है। सामने आ रही जानकारी के मुताबिक, यह जांच टेलीग्राम पर मॉडरेटर की कमी को लेकर रही। पुलिस का मानना था कि टेलीग्राम पर मॉडरेटर की कमी के चलते मैसेजिंग ऐप पर आपराधिक गतिविधियां बेरोकटोक चलती रहती हैं।
फिलहाल इस मामले में टेलीग्राम की ओर से किसी तरह की ओर प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। फ्रांसीसी गृह मंत्रालय और पुलिस ने कोई टिप्पणी नहीं की। रूस के विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह स्थिति को “स्पष्ट” करने के लिए कदम उठा रहा है और सवाल किया कि क्या पश्चिमी गैर-सरकारी संगठन उसकी रिहाई की मांग करेंगे।
कौन हैं Pavel Durov
पावेल डुरोव (Pavel Durov) रूस में जन्मे हैं। 39 वर्षीय डुरोव मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम के संस्थापक और मालिक के रूप में जाने जाते हैं। डूरोव की संपत्ति फोर्ब्स द्वारा 15.5 बिलियन डॉलर आंकी गई थी उन्होंने 2014 में रूस छोड़ दिया था, क्योंकि उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (VKontakte social media platform) पर विपक्षी समुदायों को बंद करने की सरकार की मांग को मानने से इनकार कर दिया था। बाद में पावेल डुरोव ने इसे बेच दिया था।
रूसी और फ्रांसीसी मीडिया का कहना है कि डुरोव 2021 में फ्रांसीसी नागरिक बन गए। उन्होंने 2017 में खुद को और टेलीग्राम को दुबई में शिफ्ट कर दिया था।
क्या है टेलीग्राम
टेलीग्राम की ही बात करें तो यह मेटा वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम और टिकटॉक जैसा ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। टेलीग्राम का इस्तेमाल फ्री है। इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल भारत में भी किया जाता है। प्लेटफ़ॉर्म का लक्ष्य एक साल के भीतर एक बिलियन एक्विट मंथली यूजर्स को पार करना है। प्ले स्टोर की ही बात की जाए तो टेलीग्राम एक बिलियन से ज्यादा डाउनलोड्स और 41.4 मिलियन रिव्यू के साथ 4.2 स्टार रेटिंग वाला मैसेजिंग ऐप है।