आइपीएल 2020 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने शनिवार को एक बार फिर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान विराट कोहली को आउट किया। गेंदबाज ने कहा कि भारतीय कप्तान को आउट करना हमेशा एक खास एहसास होता है। आइपीएल में सातवीं ऐसा हुए जब यह मिडियम पेसर कोहली को आउट करने में सफल रहा।
संदीप शर्मा के खिलाफ 12 पारियों में, कोहली ने 139 की स्ट्राइक रेट के साथ सिर्फ 68 रन बना सके हैं और सात बार संदीप के शिकार बने हैं। उन्होंने कहा, ‘मेरी योजना विकेट को विकेट टू विकेट बॉलिंग करने और गेंद को स्विंग कराने की थी। पिच में नमी के कारण गेंद काफी स्विंग हो रही थी। मैं नकलबॉल बॉलिंग कर रहा हूं और जॉनी बेयरस्टो से बड़ी मदद मिल रही है।’
कोहली को आउट करने पर संदीप ने कहा, ‘कोहली महान बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्हें आउट करना हमेशा खास होता है। हमें अब मोमेंटम हासिल हो गई है। हम अगले मैच को लेकर उत्साहित हैं।’ इसके साथ ही आपीएल में किसी एक बल्लेबाज को सर्वाधिक बार आउट करने का संयुक्त रिकॉर्ड की भी संदीप के नाम पर दर्ज हो गया। इससे पहले जहीर खान के नाम महेंद्र सिंह धौनी को सात बार आउट करने का रिकॉर्ड है।
मैच में 20 रन देकर दो विकेट लेने के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। संदीप ने यह भी कहा, ‘मैंने पहला ओवर फेंका। मेरी जिम्मेदारी है कि मैं जितनी जल्दी हो सके पिच को पढ़ूं और अन्य गेंदबाजों को इसके बारे में बता सकूं। मैं वह जिम्मेदारी निभा रहा हूं।’ हैदराबाद ने शनिवार को बैंगलोर को पांच विकेट से हराया। इस जीत के साथ, हैदराबाद अब 13 मैचों में 12 अंकों के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है। दूसरी ओर, बैंगलोर 13 मैचों में 14 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। हैदराबाद मंगलवार, 3 नवंबर को मुंबई इंडियंस से शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ेगी।