इंडियन प्रीमियर लीग में भारतीय क्रिकेट टीम के टॉप स्टार विराट कोहली और रोहित शर्मा को खराब फॉर्म का खामियाजा उठाना पड़ा है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने आइपीएल प्लेइंग इलेवन में इन दोनों ही खिलाड़ियों को जगह नहीं दी है। टीम की ओपनिंग केएल राहुल और मयंक अग्रवाल की सुपर हिट जोड़ी को मिली है।
इस सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को धमाकेदार शुरुआत दिलाने वाले राहुल और मयंक की जोड़ी को ही मांजरेकर ने भी ओपनिंग जोड़ी के तौर पर चुना है। उन्होंने तीसरे स्थान पर मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव को रखा है। चौथा स्थान पर बल्लेबाजी का जिम्मा रॉयल चैलेंजर्स बैगलोर के मिस्टर 360 एबी डिविलियर्स पर हैं। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज निकोलस पूरन को मांजरेकर ने जगह दी है।
मांजरेकर की इस टीम में विराट कोहली, रोहित शर्मा और यहां तक की शिखर धवन को भी जगह नहीं मिल पाई है। अंग्रेजी वेबसाइट के लिए टीम चुनते हुए उन्होंने बताया, “तीसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव हैं, जो कि वाकई काफी अच्छा है कि उनके जैसा कोई आइपीएल इलेवन में है। वह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं और मुझे नहीं लगता तीसरे नंबर पर किसी ने इतनी अच्छी और निरंतरता के साथ बल्लेबाजी की है। नंबर चार पर एबी डिविलियर्स है, उनकी उम्र कुछ मायने नहीं रखती है वह अब भी आपके ऑल टाइम इलेवन का हिस्सा होंगे।”
ऑलराउंडर के तौर पर टीम में अक्षर पटेल को जगह दी गई है। स्पिनर के तौर पर राशिद खान और युजवेंद्र चहल को टीम में शामिल किया है। तेज गेंदबाजी तिकड़ी में मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह के साथ जोफ्रा आर्चर को मांजरेकर ने अपनी इलेवन में जगह दी है।
केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, सूर्यकुमार यादव, एबी डिविलियर्स, निकोलस पूरन, अक्षर पटेल, राशिद खान, जोफ्रा आर्चर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह