देश में कोरोना महामारी का कहर तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में टीकाकारण से इस महामारी पर लगाम लगाने की सरकार कोशिश में जुटी हुई है। वैक्सीन को कोरोना वायरस से बचने का सबसे कारगर हथियार माना जा रहा है। ऐसे में सबके मन में ये सवाल है कि आखिर उन्हें कोरोना की वैक्सीन कब लगाई जाएगी।
इसको लेकर देश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बड़ा बयान दिया है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा है कि जल्द ही आने वाले समय में देश में सभी लोगों(बच्चों को छोड़कर) का कोरोना टीकाकरण किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि इसमें 45 साल या उससे ऊपर की बाध्यता नहीं होगी। यानि सभी वयस्कों को जल्द कोरोना वैक्सीन लगाने की बात स्वास्थ्य मंत्री ने कही है। ये एक बड़ा ऐलान है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal