भारत में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 39 हो गई है। रविवार को केरल में पांच नए मरीजों की पुष्टि हुई है। केरल के स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने बताया कि कोरोनोवायरस के पांच नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।

इन मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। इनमें से तीन लोग हाल ही में इटली से लौटे थे, इनके संपर्क में आने से पठानमथिट्टा जिले में दो और लोगों को यह बीमारी हुई।
सिंगापुर में कोरोनावायरस के आठ नए मामले सामने आए हैं, जिसके साथ ही देश में इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 138 हो गई है। इनमें से एक मामला सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग के निर्वाचन क्षेत्र से सामने आया है।
प्रधानमंत्री लूंग ने शनिवार शाम कहा कि नए मामलों में से एक मामला उनके निर्वाचन क्षेत्र टेक गी जोन-जे से सामने आया है। मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 से संक्रमित पाए गए आठ लोगों को नाजुक हालत में आईसीयू में भर्ती कराया गया है और 48 लोगों की हालत स्थिर है और उसमें सुधार हो रहा है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal