देश में कोरोना से बिगड़ते हालात के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू देश के सभी राज्यों के राज्यपालों और उपराज्यपाल से कोविड-19 और वैक्सीनेशन को लेकर 14 अप्रैल की शाम को 6:30 बजे बैठक करेंगे.
बता दें कि कोरोना के चलते देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,68,912 नए मामले सामने आए हैं. साथ ही कोरोना महामारी की चपेट में आकर 904 मरीजों ने अपनी जान गंवा दी है.
वहीं, इस दौरान 75,086 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह 8 बजे तक के जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में अब कुल एक्टिव मामलों की संख्या 12,01,009 है. वहीं देश में कुल वैक्सीनेशन की आंकड़ा 10,45,28,565 पहुंच गया है.