तमिलनाडु की डॉक्टर एमजीआर मेडिकल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने समारोह के दौरान कहा कि कोरोना काल के संकट के समय में भारत ने दुनिया को उम्मीद की किरणें दीं। अब भारत के स्वास्थ्य इकोसिस्टम को नई नजरों, नए सम्मान और नई साख के साथ देखा जा रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि दुनिया का भारत की ओर उम्मीदों की नजरों से देखना का मतलब यह भी है कि अब हमारे युवाओं के कंधों पर जिम्मेदारी बढ़ गई है।
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कोरोना दुनिया के लिए एक झटके की तरह आया लेकिन ऐसे में भारत ने दुनिया के लिए काम किया। प्रधानमंत्री मोदी ने संबोधन में यूनिवर्सिटी की तारीफ भी की और कहा कि यहां 70 फीसदी महिलाओं को डिग्री मिल रही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
