देशभर में लागू अनलॉक-4 के तहत धीरे-धीरे लोगों की जिंदगी पटरी पर आ रही है। आज से देशभर में मेट्रो भी दौड़ने लगी है वहीं रेलवे में भी इसका असर देखने को मिल रहा है। प्रतिबंधो में मिली छूट के बाद से भारतीय रेलवे ने आज से तमिलनाडु से 13 स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। बता दें कि देश में तमिलनाडु तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा संक्रमित राज्य है। यहां पर संक्रमितों का आंकड़ा 4 लाख 57 हजार के पार पहुंच गया है वहीं मरनवालों की संख्या 7 हजार 748 तक पहुंच गया है।

12 सितंबर से 40 जोड़ी नई ट्रेनों का होगा संचालन
इससे पहले रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव कहा था कि भारतीय रेलवे 12 सितंबर से 40 जोड़ी नई विशेष ट्रेनें चलाएगा, जिसके लिए रिजर्वेशन10 सितंबर से शुरू होगा। ये ट्रेनें पहले से चलाई जा रही 230 स्पेशल ट्रेनों के अलावा होंगी। इसके साथ रेल पटरियों पर दौड़ने वाली स्पेशल ट्रेनों की कुल संख्या 310 हो जाएगी। जिन ट्रेनों को चलाने का एलान किया गया है उनमें वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस, लखनऊ शताब्दी और गोरखपुर व प्रयागराज हमसफर एक्सप्रेस शामिल हैं।
1 मई से चलाई गई थीं श्रमिक स्पेशल ट्रेनें
बता दें कि कोरोना वायरस लॉकडाउन में फंसे श्रमिकों के लिए रेलवे ने 1 मई से श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई थीं। इनके जरिए देश भर के श्रमिकों को उनके घर तक पहुंचाया गया था। रेलवे ने बताया था कि श्रमिक ट्रेनों का 85फीसद खर्च केंद्र ने उठाया था। 15 फीसद खर्च किराए के रूप में राज्यों ने दिया था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal