कोरोना वायरस महामारी के कारण एक ओर जहां दिग्गज कारोबारियों को नुकसान हुआ है, वहीं दूसरी ओर स्पेस एक्स और टेस्ला के प्रमुख एलन मस्क अब दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के अनुसार, मस्क की कुल संपत्ति बढ़कर 110 अरब डॉलर हो गई है।
मालूम हो कि हाल ही में एलन मस्क की रॉकेट कंपनी ने चार एस्ट्रोनॉट्स को अंतरिक्ष भेजा है। इतना ही नहीं, इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला को एस एंड पी 500 कंपनी की सूची में भी शामिल किया गया है, जिसके बाद एक ही दिन में एलन मस्क की संपत्ति में 7.61 अरब (50 हजार करोड़ से ज्यादा) डॉलर का इजाफा हुआ है। वहीं सालाना आधार पर एलन मस्क की संपत्ति में अब तक 82 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है।
शीर्ष 500 बिलिनेयर में एलन मस्क की संपत्ति में इस साल सबसे ज्यादा इजाफा हुआ है। सालाना संपत्ति में सबसे ज्यादा वृद्धि के मामले में दूसरे स्थान पर अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस हैं, जिनकी संपत्ति में इस साल करीब 70 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है।