चीन में महामारी का रूप ले चुका कोरोना वायरस (Coronavirus) अब दुनिया भर में पैर पसार रहा है. जानलेवा कोरोना वायरस से चीन (China) में मरने वालों का आंकड़ा 1500 पहुंच गया है.
अब तक कोरोना वायरस (COVID-19) से संक्रमित करीब 65 हजार मामलों की पुष्टि हुई है. चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है.
वहीं जापान में भी कोरोना वायरस से गुरुवार को पहली मौत हुई है.इसके अलावा करीब 28 देशों में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. कोरोना वायरस से जुड़ी खबरें और अपडेट्स पढ़ने के लिए इस पेज को रीफ्रेश करते रहें.