कोरोना वायरस के कहर से राजस्थान में 3016 लोग संक्रमित अब तक 77 लोगों की मौत हुई

राजस्थान में आज कोरोना वायरस के 130 नए मामले सामने आए हैं और 6 लोगों की मौत हो गई है। राज्य में अब तक 3016 मामले सामने आ गए हैं और 77 लोगों की मौत हो गई है।

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जाानकारी दी है। राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जयपुर में अब तक 1008 मामले सामने आ गए हैं।

वहीं जोधपुर में 708 मामले सामने आ गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) के 42,533 मामले अब तक सामने आ गए हैं। इनमें से 29453 लोगों का इलाज जारी है 11706 मरीज ठीक हो गए हैं। 1373 लोगों की मौत हो गई है।

आंध्र प्रदेश में 67 नए कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1650 हो गई है। अब तक कोरोना के कुल 1093 सक्रिय मामले हैं। राज्य के नोडल अधिकारी अरजा श्रीकांत ने इसकी जानकारी दी है।

सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई के बांद्रा पश्चिम क्षेत्र में तीन कब्रिस्तानों में कोरोना वायरस के पीड़ितों के शवों को दफनाने पर रोक लगाने के लिए एक याचिका पर विचार करने से इन्कार कर दिया। कोर्ट ने मामले को बॉम्बे हाई कोर्ट में वापस भेज दिया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com