भारत व साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला बेशक धर्मशाला में नहीं खेला जा सका, लेकिन अब भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए उससे भी बुरी खबर सामने आई है।
जानकारी के मुताबिक के मुताबिक दोनों देशों के बीच खेले जाने वाले अगले दो मुकाबले भी रद कर दिए गए हैं। दूसरा मैच लखनऊ में 15 मार्च को खेला जाना था जबकि तीसरा मैच 18 मार्च को कोलकाता में होना था।
पहले ये कहा जा रहा था कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए दोनों मुकाबले खाली स्टेडियम में कराए जाएंगे और इसके लिए तैयारी भी कर ली गई थी।
लखनऊ वनडे के लिए जितनी भी टिकटों की बिक्री हुई थी उसके पैसे दर्शकों को वापस करने का एलान कर दिया गया था, लेकिन अचानक से ये फैसला किया गया कि अब ये मुकाबले खाली स्टेडियम में नहीं कराए जाएंगे बल्कि इन्हें पूरी तरह से रद कर दिया गया है। भारतीय क्रिकेट फैस के लिए ये काफी बुरी खबर है।
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप की वजह से इसे महामारी का नाम दे दिया गया है और इसकी वजह से कई खेल आयोजनों को स्थगित किया जा चुका है। इससे पहले कोरोना वायरस की वजह से आइपीएल का आयोजन भी 29 मार्च की जगह अब 15 अप्रैल से कराने का फैसला किया गया।
हालांकि दो वनडे मैचों का रद किया जाना अब इस बात की तरफ भी इशारा कर रहा है कि क्या इस साल आइपीएल का आयोजन किया जाएगा या नहीं। वैसे आइपीएल को लेकर आखिरी फैसला शनिवार को आइपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक में किया जाएगा।
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खाली स्टेडियम में कराया गया था।
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली थी। हालांकि एकदम से बोर्ड ने जो ये फैसला किया है वो चौंकाने वाला है क्योंकि उनके पास खाली स्टेडियम में मैच कराने का विकल्प था। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने भी श्रीलंका दौरा रद कर दिया है।