कोरोना वायरस के कहर से पश्चिम बंगाल में 15 अप्रैल तक शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया गया: CM ममता बनर्जी

बिहार सरकार ने कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के इलाज का खर्चा उठाने का एलान किया है। सामचार एजेंसी पीटीआइ के अनुसार इसके कारण मरने वालों के परिजनों को  4 लाख रुपये मुआवजा देने की भी बात कही गई है। इसकी घोषणा राज्य विधानसभा में मुख्यमंत्री नितिश कुमार ने की है।

यूपी के इटावा में लॉयन सफारी को लोगों के लिए 23 मार्च तक बंद कर दिया गया है। समाचार एजेंसी आइएएनस के अनुसार लॉयन सफारी के डॉयरेक्टर ने एक नेटिस जारी करके यहां आने वाले लोगों को इसकी जानकारी दी।

– कोरोना वायरस के कारण जम्‍मू-कश्‍मीर में पार्कों और बागों में जाने पर रोक लगा दी गई है।

– कोरोना वायरस के कारण पश्चिम बंगाल में होने वाले निकाय चुनाव टाल दिए गए हैं।

– मध्य प्रदेश के उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर की ‘भस्मारती’ में भक्तों को 31 मार्च तक शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

– ओडिशा सरकार ने सभी विदेशियों को 14 दिनों के लिए राज्य और घरेलू क्वारंटाइन में अपना पंजीकरण कराने का निर्देश दिया है। पंजीकरण की घोषणा के बाद प्रति विदेशी 15,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। ऐसा करने में विफल रहने को अपराध माना जाएगा।

– पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि राज्‍य में कोरोना वायरस के खतरे के कारण 15 अप्रैल तक शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया गया। हालांकि, बोर्ड परीक्षाएं तय कार्यक्रम के अनुसार होंगी।

– पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि कोरोनोवायरस से निपटने के लिए पश्चिम बंगाल में 200 करोड़ रुपये का फंड बनाया जाएगा। राज्‍य के सिनेमा घरों को 30 मार्च तक बंद कर दिया गया है। बंगाल में कोरोनो वायरस के लिए 3.24 लाख से अधिक लोगों ने जांच की। उनमें से 5,000 लोगों को ऑब्‍जवेशन पर रखा गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com